ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया, जानिए पूरी खबर
पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार को ईडी ने उनको हिरासत में ले लिया। सुबह 7 बजे राउत के भांडुप स्थित घर पर पहुंची। 8 घंटे से ज्यादा देर तक उनके घर छापेमारी हुई। इस बीच राउत के वकील उनके घर पहुंचे। ईडी ने जांच-पड़ताल के बाद उन्हें अंदर जाने दिया है। ईडी ने संजय राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया।
Mumbai: Visuals from the premises of ED office where ED officials arrive with detained Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/HS5kDDSVRr
— ANI (@ANI) July 31, 2022
जानकारी के मुताबिक जब उन्हें जांच एजेंसी ने अपने साथ ईडी ऑफिस चलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वे मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा था। राउत ने कहा कि ईडी को इस बारे में सूचित किया गया था। ईडी को अपने वकील के जरिए भेजे गए एक पत्र में राउन ने कहा था कि एक जिम्मेदार सांसद के रूप में उन्हें संसद सत्र में भाग लेना है और इसलिए वह 20 और 27 तारीख को ईडी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा है और अगर उस दिन तलब किया जाता है तो वह ईडी के अधिकारियों के सामने पेश होंगे।
मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगाः शिवसेना नेता संजय राउत, मुंबई pic.twitter.com/4CjqNBrepJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2022
ईडी की कार्रवाई के बाद संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ‘मैं बाला साहेब की कसम खाता हूं। मेरा इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। राउत ने आगे कहा कि उन्होंने हमें लड़ना सिखाया है और हम शिवसेना के लिए लड़ते रहेंगे।
संजय राउत के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना का बयान आया है। विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि जो व्यक्ति गुवाहाटी से हमारी डेड बॉडी लाने की बात कर रहा था, वह आज परेशान है। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, जैसी करनी वैसी भरनी।