नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली, कोलकाता समेत 12 जगहों पर ईडी का छापेमारी, राहुल और सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद बड़ी कारवाई

ईडी के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामलें को लेकर देशभर में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य 12 जगहों पर यह छापेमारी की जा रही है। दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड दफ्तर में भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। सुबह 10 बजे से लगातार ईडी छापेमारी कर रही है। बता दें, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लंबी पूछताछ के बाद यह छापेमारी की जा रही है।

दरअसल, पिछले दिनों ईडी ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से लगभग 50 घंटे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन दिनों की पूछताछ किया था। इस दौरान ईडी ने नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया से जुड़े कई सवाल पूछे थे। अब ईडी द्वारा इतनी लंबी पूछताछ के बाद यह करवाई अहम माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है की कुछ अहम कागजात ईडी को मिल सकती है। दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड दफ्तर के चौथे मंजिल पर सर्च किया जा रहा है। चौथी मंजिल पर नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है। वहीं, नेशनल हेराल्ड दफ्तर में गार्ड के अलावा कोई मौजूद नहीं हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ईडी के इस करवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा की भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ जारी प्रहार के तहत बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस में रेड किया गया है। मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। आप हमें चुप नहीं करा सकते!

बता दें, नेशनल हेराल्ड केस में आरोप है कि नेशनल हेराल्ड, एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड और यंग इंडिया के बीच वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी हुई हैं। नेशनल हेराल्ड अखबार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने 500 स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर शुरू किया था। इस अखबार के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों को बताया जाता था। लेकिन धीरे धीरे यह अखबार आर्थिक रूप से घाटे में चला गया। नेशनल हेराल्ड के पास इतना भी पैसा नहीं बचा की वो अपने कर्मचारियों को वेतन दे सके।