दिल्ली में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू, दिल्ली को कुछ शर्तों पर आज से किया गया ‘अनलॉक’

कोरोना महामारी का प्रकोप राजधानी दिल्ली में कम होता दिख रहा है। कोरोना से सुधरते हालात के मद्देनजर शहर की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू किया जा चुका है। दिल्ली में अनलॉक की प्रकिया के तहत आज से मेट्रो का 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन भी शुरू हो गया है। वहीं आज से दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार को भी खोला जा रहा है। हालांकि, 19 अप्रैल को लागू किए गए मौजूदा लॉकडाउन को कुछ रियायतों के साथ 14 जून तक बढ़ाया गया है। बता दें कि दिल्ली में उत्पादन व निर्माण कार्य गतिविधियों को पिछले हफ्ते मंजूरी दी गई थी, इसके साथ ही ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

इस ‘अनलॉक’ में सरकार ने मुहल्ले की सभी दुकानों को भी खोलने की इजाजत के साथ साथ आज से शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी भी अगले आदेश तक सिनेमा, थियेटर, रेस्तरां (होम डिलिवरी और सामान ले जाने को छोड़कर), बार, जिम, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। मनोरंजन और इसी तरह की अन्य सुविधाओं से संबंधित दुकानों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए डिलिवरी जैसी सुविधाएं जारी रहेगी। वहीं सरकारी और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति होगी। हालांकि कर्मचारियों को बिना रोक टोक आवाजाही के लिए संगठन की तरफ से जारी वैध प्रमाण पत्र और प्राधिकार पत्र को अपने पास रखना होगा।

बाजार खोलने के क्या है नियम?

साप्ताहिक बाजारों, मॉल को छोड़कर बाकी सभी दुकानों के नंबरों के आधार पर सम-विषम आधार पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोलने का फैसला लिया गया है। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, “इसका मतलब है कि सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर) खुली रहेंगी।” वहीं शैक्षणिक किताबें और स्टेशनरी की दुकानों, मॉल, बाजार और बाजार परिसरों में पंखों आदि की दुकानों को समय की पाबंदी के बगैर हफ्ते में सातों दिन खोलने की इजाजत दी गई है।

मुहल्ले की दुकान और आवासीय परिसरों में स्थित सभी दुकानों को सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति होगी, चाहे वह आवश्यक और गैर आवश्यक सेवाओं वाला ही दुकान क्यों न हो।

जिला प्रशासन के जिम्मे है अनलॉक के दिशा निर्देशों को पालन कराना

शहर में अनलॉक की दिशा-निर्देश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने टीमें तैनात कर दी है। ये टीमें ज्यादातर ध्यान संक्रमण के प्रसार के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे प्रमुख बाजारों, मॉल और शराब की दुकानों की तरफ रखेगी, क्योंकि इन जगहों पर भीड़ एकत्र होने की अधिक संभावना है।