शक्ति प्रदर्शन में उद्धव से जीते एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी शिंदे को बधाई
विजयादशमी के मौके पर मुम्बई में दशहरा रैली के सहारे शक्ति प्रदर्शन के बाद शिंदे गुट खुश नजर आ रहा है। मुम्बई पुलिस के अनुसार उद्धव ठाकरे के रैली में 1 लाख और एकनाथ शिंदे के रैली में दो लाख लोग इकट्ठे हुए थे। अब इसको लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी है। बता दें, शिवसेना के असली नेता होने के दावेदारी को लेकर उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर यह फैसला छोड़ा है कि शिवसेना का असली चेहरा कौन होगा?
दसरा मेळाव्यात मुख्यमंत्र्यांनी मांडली महाराष्ट्राच्या विकासाची सप्तसुत्री pic.twitter.com/vMm8hGdSPp
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 6, 2022
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को दशहरा रैली के सफलता को लेकर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई देना चाहता हूं, उन्होंने साबित कर दिया कि असली शिवसेना कौन है। उनकी रैली में राज्य भर से लोग आए, इसने स्थापित किया कि असली शिवसेना सीएम शिंदे की शिवसेना है।” उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आप विधानसभा में भगवा देखेंगे। हम अगले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएंगे। लेकिन यह भगवा भाजपा और असली शिवसेना के गठबंधन का होगा जो कि सीएम शिंदे की शिवसेना है।”
You will see saffron in Vidhan Sabha (we'll form govt in the next assembly elections) but this saffron will be of the coalition of BJP & real Shiv Sena that is CM Shinde's Shiv Sena: Maharashtra Dy CM & BJP leader Devendra Fadnavis
— ANI (@ANI) October 6, 2022
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
MMRDA ग्राउंड में विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाला साहेब के विचारों के असली वारिसदार कौन है? ये सवाल पूछना अब लोग बंद कर देंगे। क्योंकि इस भीड़ ने सिद्ध किया है कि असली वारिसदार कौन है। उन्होंने कहा कि ये शिवसेना उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की नही है। बल्कि बालासाहेब के सिद्धांतों की शिवसेना है। हमने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब के विचार नही छोड़ा और कभी नही छोड़ेंगे। बालासाहेब के असली वारिसदार विचारों के वारिसदार हैं। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें गद्दार और बोला जा रहा है। गद्दारी हुई है लेकिन गद्दारी 2019 में हुई. महाराष्ट्र के मतदाताओं ने आपको और बीजेपी को विधानसभा चुनावों में वोट दिया लेकिन आपने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर लोगों को धोखा दिया।
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने अपने 43 मिनट के भाषण में एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार तक बता दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा, “फिल्म बाहुबली के किरदार कटप्पा का जिक्र करते हुए उद्धव ने कहा, “जो बात मुझे सबसे बुरी लगी और जिस बात पर मुझे गुस्सा आया वो ये है कि जब मैं अस्पताल में भर्ती था उस समय जिन लोगों को मैंने राज्य की जिम्मेदारी दी थी वे ही कटप्पा बन गए और हमें धोखा दिया…” वे लोग मुझे खत्म करना चाह रहे थे और सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूंगा।” शिंदे ने कहा कि सत्ता के लिए लालच की एक सीमा होती है, पहले गद्दारी करने के बाद अब वो पार्टी चाहता है, इसका सिंबल चाहता है और स्वयं को पार्टी अध्यक्ष कहलवाना चाहता है।