NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बुज़ुर्ग TTE को GRP ASI ने साथियों के साथ मिलकर पीटा, रोते हुए सुनाई दास्तान

बिहार में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ने ट्रेन के बुजुर्ग TTE को पीट डाला। दरअसल यह गुंडागर्दी का मामला मुंगेर-दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13402 का है। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को जब बुजुर्ग टीटीई ने टिकट के लिए पूछा तो पुलिसकर्मी ने वृद्ध टीटीई के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है आरोपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बिना टिकट के एसी कोच में सफर कर रहा था। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम सुनील कुमार सिंह है और वह बख्तियारपुर जीआरपी थाने में कार्यरत है। वहीं इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित ट्रेन के टीटीई का नाम दिनेश कुमार सिंह है।

इतना ही नहीं बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर ASI ने अन्य जीआरपी जवानों के साथियों के साथ मिलकर टीटीई दिनेश कुमार सिंह के साथ मारपीट की। इस मामले पर टीटीई का कहना है कि “यात्री के आने के बाद मैंने ASI से सीट खाली करने के लिए कहा था, क्योंकि वह बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। इसके बाद उसने मेरी पिटाई शुरू कर दी”।

इसके अलावा टीटीई ने का यह भी आरोप है कि बख्तियारपुर और मोकामा में इस मामले को लेकर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। मारपीट के बाद टीटीई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस पूरी घटना को ट्रेन में सवार यात्रियों ने मोबाइल फोन से अपने कैमरे में रिकार्ड कर लिया। जिसके बाद टीटीई की मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।