एलोन मस्क का बड़ा ऐलान अब ट्वीटर को यूज़ करने के लगेंगे पैसे

एलन मस्क ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ट्वीटर (Twitter) सामान्य यूजर्स के लिए हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन उन्होने यह भी बताया कि कर्मशियल और सरकारी कामों के लिए ट्वीटर पैसे ले सकता है। मस्क चाहते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े।

बीते माह टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्विटर में बदलाव को लेकर सुझाव दिए थे। हाल ही में कंपनी पर को खरीदने करने के बाद मस्क ने कहा कि वह नए फीचर्स के साथ प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाना चाहते हैं, ट्रस्ट बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम में ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं, स्पैम बॉट्स को खत्म करना चाहते हुए सभी को ऑथेंटिकेट करना चाहते हैं। मस्क ने ट्विटर के साथ डील करने के पहले, ट्विटर ब्लू प्रीमियम मेंबरशिप सर्विस में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया।

इस सप्ताह सोमवार को न्यूयॉर्क में एनुअल मेट गाला में मस्क ने ट्विटर में ट्रांसपेंसी लाने लिए भी कहा था। कैसे ट्वीट्स को प्रमोट और डिमोट किया जाता है। इसके साथ ही इसके सॉफ्टवेयर को सार्वजनिक तौर से आलोचना के लिए उपलब्ध बनाना चाहते हैं।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के पद को लेकर शंका बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ट्विटर वर्तमान समय में सीईओ को बदलने वाला है। यहां तक कि मस्क ने नए सीईओ का नाम भी तय कर लिया है, लेकिन अभी इस नाम का खुलासा नहीं किया गया है।