अनंतनाग में  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के दक्षिण कश्मीर में पड़ने वाले अनंतनाग जिले के बटकूट पहलगाम इलाके में स्थित सिरचन टॉप पर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों सिरचन टॉप पर पहुंचे।

इन्होंने जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया, वहां छिपे आतंकियों उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

आपको बता दें कि यह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा रूट के पहलगाम से लगा हुआ है और दो साल से बंद इस रूट पर अमरनाथ यात्रा इस साल के 30 जून से शुरू होने जा रही है।

उधर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। DRG के जवानों ने नक्सलियों को घेराबंदी कर ली है। फिलहाल अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने की है।