NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डीएसपी सुरेंद्र विश्नोई के हत्या में आरोपी का एनकाउंटर, कांग्रेस सांसद का भाजपा और खनन माफिया के बीच साँठगाँठ का आरोप

हरियाणा के नुहं में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दो ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने हरियाणा सरकार और खनन माफिया के भी सांठगाँठ का भी आरोप लगाया है। वहीं डंपर चालक को एनकाउंटर करके पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

भाजपा और खनन माफिया का साँठगाँठ

सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके लिखा कि ‘यमुनानगर में यमुना पर पुल बना खुली लूट हो, ड़ाडम, भिवानी में नाजायज़ माइनिंग कर पहाड़ खिसकने से हुई मौत से लेकर नूंह, मेवात तक खनन माफिया का “बेख़ौफ़ जंगलराज” क़ायम है। भाजपा-जजपा सरकार और खनन माफिया की साँठगाँठ साफ़ है। प्रदेश के खजाने व खनिज संपदा की लूट निरंतर जारी है।’ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में माँग की है कि नूंह में डीएसपी की हत्या की हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या न्यायधीश के द्वारा न्यायिक जांच हो। 30 दिन में माफिया-सफ़ेदपोशों की मिलीभगत बेनक़ाब हो। साथ ही केवल छुटभैया कारिंदे नहीं बल्कि असली खनन माफिया की गिरफ्तारी हो। साथ ही उन्होंने डीएसपी के परिवार को 5 करोड़ का मुआवज़ा व नौकरी मिले।

मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “डीएसपी तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।” साथ ही उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

एक आरोपी का एनकाउंटर

इस घटना के बाद लगातार पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए करवाई शुरू कर दी गयी है। इस बीच आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इसमें डंपर चालक को गोली लगी है। घुटने में गोली लगने के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बता दें, डीएसपी सुरेंद्र विश्नोई नुहं जिले में अवैध खनन रोकने के लिए गए हुए थे। उस दौरान उनको डंपर से कुचलकर मार दिया गया।