NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका के विशेषज्ञों के कहा, ” चलती रहनी चाहिए कोरोना के उत्पति की जाँच”

कोरोना वायरस जिसने पूरी दुनिया को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया, जिसने कई देशों की स्वास्थ व्यवस्था की पोल – पट्टी खोल के रख दी। यह वायरस कहाँ से आया? यह एक ऐसी पहेली है, जिसका जवाब दुनिया के कई देश खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन इसका जवाब अभी भी नहीं मिल पाया है। सवाल ये भी है कि क्या यह वायरस प्राकृतिक है? या फिर इसे किसी मानव निर्मित लैब में बनाया गया है?

इस बीच कोरोना वायरस पर दुनिया भर में प्रसिद्ध अमेरिकी विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फासी(Dr.Anthony Fauci) और कई अमेरिकी विशेषज्ञों नें कोरोना की उत्पत्ति की जांच को लेकर फिर से आवाज उठाई है। अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना की उत्पत्ति की जांच जारी रहनी चाहिए। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) से कोरोना की उत्पत्ति की दोबारा जांच की मांग की है। इसके साथ ही चीन से इस बार जांच में पारदर्शी रहने की बात भी कही गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ़. एंथनी फासी(Dr. Anthony Fauci) ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि हमें इसको लेकर जांच जारी रखनी चाहिए और जांच के अगले चरण में जाना चाहिए जो डब्ल्यूएचओ ने किया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि हम 100% नहीं जानते हैं कि (कोरोना वायरस) की उत्पत्ति क्या है, इसलिए यह जरूरी है कि हम देखें और इसकी जांच करें।

व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर फॉर COVID रिस्पॉन्स ऑन वायरस ऑरिजिन ने चीन को लेकर बय़ान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें चीन से पारदर्शी प्रक्रिया की जरूरत है। हमें उस मामले में मदद करने के लिए डब्ल्यूएचओ की जरूरत है, ऐसा मत सोचो कि हमारे पास अभी है। हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है, जो भी जवाब हो और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।