टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना पर भड़के किसान, कहा यह सभी किसानों का अपमान
बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने की घटना से गुस्साए किसानों ने करनाल में मंगलवार को प्रदर्शन किया। विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य प्रदर्शन में शामिल थे। प्रदर्शनकारी किसानों ने इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के अनुसार टिकैत पर यह हमला कर्नाटक की भाजपा सरकार की शह पर हुआ है। इसके साथ दोषियों के खिलाफ किसानों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राकेश टिकैत once said #YogiAdityanath ki vote to koko le gyi,PM Modi ji and #AmitShah ji With #8YearsOfSeva for people gave well to Farmer Leader#MondayMotivation with His Fame And Name Under Black Ink in #Punjab #fixing his #daterush with #DoubleOrNothing #RIPSidhuMoosewala pic.twitter.com/nSHrcMB10g
— Shivani Dutta (@ShivaniO5) May 30, 2022
दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें मामले के दोषियों के खिलाफ कर्नाटक सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। किसानों ने कहा कि यह स्याही सिर्फ टिकैत पर नहीं फेंकी गई है। बल्कि यह संपूर्ण किसान समुदाय का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य में इस प्रकार का हमला यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है।
Demonstration of Bharatiya Kisan Union at Greater Noida Collectorate over the attack on Rakesh Tikait #BKU #GreaterNoidaNewshttps://t.co/XEcuXX3ekP
— city andolan (@city_andolan) May 31, 2022
कार्रवाई नहीं तो होगा तीव्र विरोध
किसान नेता सुरेंदर सांगवान ने इस मामले को लेकर कहा कि पूरी घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की एक बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि इस मामले को लेकर किस तरह का एक्शन लिया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह तीव्र विरोध करेंगे।