मंगलवार, मार्च 28, 2023

टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना पर भड़के किसान, कहा यह सभी किसानों का अपमान

बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने की घटना से गुस्साए किसानों ने करनाल में मंगलवार को प्रदर्शन किया। विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य प्रदर्शन में शामिल थे। प्रदर्शनकारी किसानों ने इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के अनुसार टिकैत पर यह हमला कर्नाटक की भाजपा सरकार की शह पर हुआ है। इसके साथ दोषियों के खिलाफ किसानों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें मामले के दोषियों के खिलाफ कर्नाटक सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। किसानों ने कहा कि यह स्याही सिर्फ टिकैत पर नहीं फेंकी गई है। बल्कि यह संपूर्ण किसान समुदाय का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य में इस प्रकार का हमला यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है।

कार्रवाई नहीं तो होगा तीव्र विरोध
किसान नेता सुरेंदर सांगवान ने इस मामले को लेकर कहा कि पूरी घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की एक बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि इस मामले को लेकर किस तरह का एक्शन लिया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह तीव्र विरोध करेंगे।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress