OTT  प्लेटफॉर्म्स फिल्म फेयर अवार्ड्स 2020 : जानिए किस सितारे के नाम कौन-सा अवार्ड

OTT प्लेटफॉर्म्स फिल्म फेयर अवार्ड्स 2020 जिसका सभी को इंतज़ार था उसने आख़िरकार दस्तक दे ही दी। ये अवार्ड्स शो फ़िल्मी जगत का इस साल का पहला अवार्ड्स शो है। जो लंबे समय से लॉकडाउन के कारण बंद था।

थिएटर्स के बंद होने के कारण सभी प्रकार की फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की जा रही थी। जिसकी वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म उभर कर सामने आया है। इस प्लेटफार्म ने जूनियर आर्टिस्ट्स को अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने में काफी अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दे की अमेज़ोन ओरिजिनल्स ‘पाताल लोक’ और ‘द फेमिली मेन’ दोनों ही इवेंट पर छाए हुए थे।

आइए जानते है फ़िल्मफेयर OTT प्लेटफॉर्म्स 2020 में विजेताओं की पूरी लिस्ट :

बेस्ट सीरीज : पातल लोक
बेस्ट निर्देशक सीरीज : अविनाश अरुण और परोसित रॉय [पाताल लोक]
बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स : द फेमिली मेन
बेस्ट निर्देशक क्रिटिक्स : कृष्णा डी के और राज नीदी मोरु [द फेमिली मेन ]
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज जगदीप अहलावत को पातल लोक के लिए दिया गया। वही दूसरी तरफ बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज [महिला] सुष्मिता सेन को सीरीज आर्य के लिए दिया गया।

एक्टर मनोज वाजपेयी को ‘द फेमिली मेन’ के लिए बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज [क्रिटिक्स ] का अवार्ड मिला। तो वही कॉमेडी सीरीज ‘पंचायत’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतेन्द्र कुमार को मिला। जिन्होंने ‘कोटा फैक्ट्री’ में एक ‘आई आई टी’ टीचर की भूमिका से आज की युवा पीढ़ी को खूब प्रभावित किया।

अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो पर राज करने वाले अभिनेता अमित साध को ‘ब्रीद इनटू द शेडोस’ के लिए बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल का अवार्ड मिला। वही दूसरी तरफ बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल [महिला] के लिए दिव्या दत्ता को अवार्ड मिला।

फिल्म ‘बधाई हो’ से फ़िल्मी दुनिया में नाम कमाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता को सीरीज ‘पंचायत’ के लिए कॉमेडी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवार्ड्स मिला। बहुत चर्चित सीरीज ‘स्कैम 1992’ ‘द हंसल मेहता स्टोरी’ को अवार्ड न मिलने पर लोगो के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

हालांकि निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट किया और अवार्ड न मिलने के पीछे का कारण दिया और कहां की शो रिलीज़ हो जाने से पहले ही फ़िल्म फेयर अवार्ड की कट-ऑफ लिस्ट आ गयी थी , जिसके कारण अवार्ड नहीं मिल पाया। उन्होंने आगे कहा की हमें जो आप लोगो का प्यार मिला, वही हमारे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है।

‘Baba ka Dhaba’ owner Kanta Prasad opens new restaurant