विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा
अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आज सुबह अमेरिका पहुंच गए। वह वहां 28 मई तक रहेंगे। इसकी जानकारी अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘1 जनवरी 2021 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रवेश के बाद विदेश मंत्री पहली बार न्यूयॉर्क आए हैं।’
Privilege to receive External Affairs Minister @DrSJaishankar on his first visit to New York after #India entered the UN #SecurityCouncil on 1 January 2021. @MEAIndia @harshvshringla pic.twitter.com/08VLdInlxC
— PR/Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) May 23, 2021
कोरोना संकट के बीच भारत की वैक्सीन जरूरतों के लिहाज से विदेश मंत्री जयशंकर का अमेरिका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की कोशिश अमेरिका द्वारा भारत को वैक्सीन देने की घोषणा से और ज्यादा हासिल करने की होगी।
बता दें कि अमेरिका 8 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने की घोषणा पहले ही कर चुका है। जयशंकर वहां अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस और बाइडन सरकार के अन्य आला अधिकारियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जनवरी में सत्ता संभालने के बाद भारत के किसी वरिष्ठ मंत्री की यह पहला दौरा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जयशंकर अपने इस दौरे पर भारत में कोविड-19 रोधी टीके के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए अमेरिका से कच्चे माल की आपूर्ति तेज करने पर जोर देने साथ ही टीके के संयुक्त उत्पादन की संभावना के बारे में भी वह चर्चा कर सकते हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री इस दौरे पर भारत अमेरिका के बीच आर्थिक और कोविड-19 महामारी से जुड़े सहयोग को लेकर कारोबारी मंचों से संवाद का कार्यक्रम भी करने वाले हैं।