पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने ग्रहण की आम आदमी पार्टी की सदस्यता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद थे। बता दें कि अंजू सहवाग को आप के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मदनगीर वार्ड से अंजू कांग्रेस की पार्षद रह चुकी हैं और वह पेशे से टीचर थीं। इस मौके पर अंजू ने कहा कि वह सीएम केजरीवाल द्वारा किए गए कामों से प्रेरित होकर अपने सभी समर्थकों के साथ वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं।

आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद अंजू सहवाग ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने सभी तरह के प्रोटोकॉल तोड़े हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं पूरी शिद्दत से उसे निभाऊंगी। अंजू सहवाग ने इससे पहले दिल्ली एमसीडी चुनाव 2012 में दक्षिणपुरी एक्सटेंशन से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और अंजू ने 558 वोटों की अंतर से भाजपा की आरती देवी को हराया थी।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। पार्टी पंजाब में अब प्रमुख विपक्ष है जिसके पास सबसे ज्यादा दांव हैं और पंजाब में अगली सरकार बनाने की संभावना बढ़ गई है। पार्टी पंजाब समेत गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ वीरेंद्र सहवाग ने लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने से मना किया था।

वहीं, इस मौके पर अरविंद चंदेला ने भी आप की सदस्यता हासिल की है। कंस्ट्रक्शन व्यवसायी अरविंद चंदेला ख्याला मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।