एक साथ चार बॉलीवुड दिग्गज स्टार दिखेंगे इस फ़िल्म में, पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक में दमदार अभिनय से फैंस के होश उड़ाने वाले और हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेता फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौटने वाले है। जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं जो कि फैंस के लिए बड़ा धमाका होने वाला है। फिल्म के संबंध में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से घोषणा के साथ फिल्म का पहला लुक शेयर किया है।

मेकर्स ने फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया है जिसमें चारों अभिनेता एक साथ पोज देते हुए दिख रहे है। फिल्म का लुक शेयर करते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा कि  “#BaapOfAllFilms. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल”। जैकी श्रॉफ ने जो फोटो शेयर की है उसमें चारों अभिनेता कैमरे की तरफ इंटेंस लुक देते हुए दिख रहे है। फिल्म का लुक शेयर होते ही चर्चे दूर दूर तक होने लगे है। चारों का किरदार एक दूसरे से काफी अलग दिख रहा है। बता दें कि लंबे अर्से के बाद सभी अभिनेता एक दूसरे के साथ फिल्म स्क्रीन साझा करते दिखेंगे, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे है। 90 के दशक के दिग्गज अभिनेताओं को साथ में देखकर लग रहा है कि स्क्रीन पर 90 का दशक फिर से लौटने वाला है। माना जा रहा है कि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें सभी अभिनेताओं ने जमकर एक्शन किया है। 

फिल्म के पहले पोस्टर की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती लेदर की हाफ स्लीव्स की जैकेट पहने दिख रहे है। उन्होंने एक कैप और गले में मफ्लर के साथ माथे पर तिलक लगाया हुआ है। उनके बाद सनी देओल एक कैदी के लुक में दिख रहे हैं, जिन्होंने ऑरेंज और व्हाइट रंग के कपड़े पहने हुए है, जिसपर कैदी नंबर भी पड़ा है जो 22 है। फिल्म में उनका लुक लंबे बालों के साथ व्हाइट पट्टी पहने दिख रहा है। तीसरे नंबर पर संजय दत्त है, जो सनी के कंधे पर हाथ रखकर बैठे दिख रहे है। ब्राउन जैकेट और ब्लेन ब्लैक टीशर्ट और जीन्स में संजय कैमरे में टेंशन वाला लुक दे रहे है। अंतिम लुक जैकी श्रॉफ का है, जिनके गले में स्कार्फ बंधे हुए टपोरी लुक में दिख रहे है। वो खाकी प्रिंट का जैकेट के साथ हाई हील्स के लेदर शूज पहने दिख रहे है।