NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
“भारत के नोटों पर गणेश लक्ष्मी की तस्वीर लगाई जाए”, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की मांग

राजधानी दिल्ली में अब एक नई राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिये गए एक बयान के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यह मांग किया है की भारत के नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाई जाए। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा की जो लोग दीवाली मनाने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, वो अचानक आज भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के विषय में बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि, दिल्ली में दीवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था। पटाखें फोड़ने पर छः महीने की जेल हो सकती थी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए।” उन्होंने इंडोनेशिया का हवाला देते हुए कहा, “जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है।”

भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जो थोड़े दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे थे कि अगर गलती से आपने दिवाली मना ली तो आपको जेल में डाला जाएगा, आज वे अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “दिवाली लक्ष्मी जी और गणेश जी का पर्व है और दिवाली मनाने पर जेल में डालने की धमकी देने वाला व्यक्ति आज किस प्रकार का यू-टर्न ले रहे हैं ये हम देख रहे हैं।”