NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गाजियाबाद: रसगुल्ले की चाशनी ने करवा दी लड़ाई, बारात लेकर लौटा दुल्हा

गाजियाबाद के लोनी में एक बारात इसलिए उल्टे पैर लौट गई क्योंकि दुल्हे के दोस्त पर रसगुल्ले की चाशनी गिर गई थी। दरअसल बुधवार रात लोनी में बंथला गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी थी। दिल्ली से बारात आई थी। रात करीब 11 बजे डांस के दौरान दूल्हे के एक दोस्त पर लड़की पक्ष के युवक से चाशनी गिर गई। और बस इतनी ही बात पर मामला गरमा गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई।

मामले के बाद दोस्त और घरवाले दूल्हे को साथ लेकर चले गए। जिसके बाद मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और दूल्हा पक्ष को बुलाया. काफी देर की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सुलाह करवाकर दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए गए।