NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी की घोषणा, कहा- किसी नेता या पार्टी से नहीं होगा प्रभावित

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी के नाम का घोषणा कर दिया है। उन्होंने अपने पार्टी का नाम “डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी” रखा है। इस दौरान उन्होंने तीन रंगों से बना एक झंडा भी जारी किया है। इस दौरान उनके साथ समर्थक भी मौजूद थे। बता दें, कुछ महीने पहले ही गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो भाजपा में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने इन सभी अटकलों को पहले ही खारिज कर दिया था। अब आखिरकार उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा कर दिया है। माना जा रहा है इसी वर्ष जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकता है।

इस मौके पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी का नाम है ‘डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी’। डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी। जिसका मैंने उल्लेख किया कि अपनी सोच होगी। किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी। इस एलान से पहले रविवार को गुलाम नबी आजाद ने अपने समर्थकों और नेताओं के साथ बैठक किया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस से इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा था, “मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके।” उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी पूर्ण राज्य की बहाली, भूमि के अधिकार और मूल निवासी को रोजगार देने पर ध्यान केंद्रित करेगी।”