NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
श्रद्धा हत्याकांड को गिरिराज सिंह ने बताया लव जिहाद, कहा- लाखों श्रद्धा की शहादत हो गई

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ रही है, नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं मंगलवार को आरोपी आफताब को पुलिस ने उस जंगल मे ले गयी, जहाँ उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था। जानकारी के अनुसार शरीर के कुछ हिस्से पुलिस ने बरामद भी किया है। इस मामले को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद बताया है। बता दें, आफताब और श्रद्धा दिल्ली के महरौली में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। जब श्रद्धा ने आफताब पर शादी करने का दवाब बनाने लगी तो उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। फिर उसके शरीर के छोटे छोटे टुकड़े करके अलग-अलग दिनों में छत्तरपुर के जगंल में फेंक दिया।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है। उन्होंने कहा, “देश के अंदर लव जिहाद एक तरह से मिशन चल गया है। हिंदु लड़कियों को बहला कर अपने साथ जोड़ना और उसके बाद उसे छोड़ देना या मार देना। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने आगे कहा, “लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है, भारत में गैर-मुस्लिम लड़कियों को अपने प्यार में फंसा कर उससे धर्म परिवर्तन करवाना और न करने पर यही हालत होती है जो श्रद्धा की हुई है ये जघन्य अपराध है इसके खिलाफ हमें सचेत होने की जरूरत है।” बता दें, गिरिराज सिंह सहित भाजपा के कई अन्य नेताओं के द्वारा लव जिहाद के संबंध में बोलते नज़र आये है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के माने तो श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस आफताब के प्रोफाइल की जानकारी बम्बल से मांग रही है। जिससे उन महिलाओं का विवरण मिल सके जो आफताब के घर उस समय उससे मिलने आई जब शरीर रेफ्रिजरेटर में रखा था। पुलिस संभावना तलाश रही है कि कहीं इनमें से कोई महिला हत्या के पीछे का कारण तो नहीं। हालांकि अभीतक के पूछताछ में आफताब ने यह कबूल कर लिया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। गौरतलब है कि, यह हत्या 18 मई को किया गया था। लेकिन इसका खुलासा नवंबर में पता चल है।