Good News: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर; जुलाई में बेरोज़गारी दर घटी

रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर है। मॉनसून के दौरान कृषि गतिविधियां बढ़ने से जुलाई महीने में देश की बेरोजगारी दर घटकर 6.80 प्रतिशत पर आ गई। एक महीने पहले जून में यह 7.80 प्रतिशत पर थी।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर घटकर 6.14% रही जो जून में 8.03% थी।

वहीं, शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर जून के मुकाबले बढ़कर 8.21% हो गई। सीएमआईई के मुताबिक, जुलाई में बेरोज़गारी दर कम होने में मुख्य रूप से कृषि संबंधी रोज़गार में वृद्धि की अहम भूमिका रही।

सीएमआईई की मासिक रिपोर्ट कहती है कि जुलाई में शहरी क्षेत्र में रोजगार छह लाख तक कम हो गए। इस तरह जून के 12.57 करोड़ शहरी रोजगार की तुलना में जुलाई में यह संख्या 12.51 करोड़ रह गई।

उत्तर प्रदेश में जून की तुलना में बढ़ी बेरोजगारी

उत्तर प्रदेश में जुलाई में बेरोजगारी की दर 3.3 फीसदी थी जो जून महीने में 2.8 फीसदी पर थी। इसमें बढ़त देखी गई है।

ओडिशा में सबसे कम 0.9 फीसदी जबकि उसके बाद मेघालय में 1.5 फीसदी बेरोजगारी रही। पंजाब में 7.7, दिल्ली में 8.9 फीसदी बेरोजगारी दर जुलाई में रही।