सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों की डेटा हुई चोरी, साइबर अटैक होने की बताई वजह
सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, कंपनी का डेटा लीक हो गई है। इस घटना में लगभग 45 लाख यात्रियों के पर्सनल जानकारियां भी लीक हुई लीक हुआ है। रिपोर्टस के मुताबिक, डेटा सेंटर पर साइबर सिक्योरिटी ने हमला कर डाटा चुराई। एअर इंडिया के अपनी वेबसाइट पर पोस्ट जानकारी के अनुसार यह हमला फरवरी में इसी साल हुआ था।
कंपनी के अनुसार इनमें देश और विदेश के यात्रियों की डेटा की भी चोरी हुई। एयर इंडिया ने अपने प्रभावित ग्राहकों को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी कि ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारियों को स्टोर और प्रोसेस करने वाले SITA Pss सर्वर पर साइबर हमला हुआ है।
एयर इंडिया ने इस घटना के बारे में कहा है, “हमें इस बारे में हमारे डाटा प्रोसेसर से पहली सूचना इस साल 25 फरवरी को मिल गई थी। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस बारे में हमारे डाटा प्रोसेसर की तरफ से प्रभावित डाटा की जानकारी सिर्फ 25-03-2021 और 5-04-2021 को दी गई थी। जिन एयरलाइंस कंपनियों पर यह साइबर अटैक हुआ है, उनमें मलेशिया एयरलाइंस, फिनएयर, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा और कैथे पैसिफिक भी शामिल हैं।”
इस साइबर सिक्योरिटी अटैक में नाम, जन्मतिथि, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, पासपोर्ट डिटेल्स, टिकट की जानकारी, स्टार अलायंस और एअर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर के डेटा चोरी हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि क्रेडिट कार्ड का डेटा चोरी हुआ है, पर सीवीवी या सीवीसी नंबर सुरक्षित हैं।
Air India reports mega data breach, credit cards, passport details and more hacked
Read @ANI Story | https://t.co/AyalbxvTS9 pic.twitter.com/Lsri7WsziR
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2021