बुधवार, मार्च 29, 2023

अफ्रीका से आए मेहमान, पहुंचा ना सके कोई नुकसान; चीतों को लेकर शिवराज की क्या चुनौती

देश में करीब 70 साल बाद अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में तीन चीतों को छोड़ दिया है। इसके बाद पीएम ने खुद चीतों की तस्वीरें लीं। नामीबिया से आए आठ चीतों क एक महीने तक में क्वारंटाइन रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा। लेकिन अभी भी चीतों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

बता दें कि टाइगर स्टेट और तेंदुआ स्टेट का दर्जा रखने वाला मध्य प्रदेश जो आज से चीता स्टेट बनने जा रहा है, उसके समाने सबसे बड़ी चुनौती चीतों की सुरक्षा का है। वन्य प्राणी सरंक्षण को लेकर कैग ने रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 2014 से 2018 के बीच 115 बाघों और 209 तेंदुओं की अलग-अलग कारणों से मृत्यु हुई। और चिंता वाली बात यह है कि प्रदेश के सात वन मंडल में ही 80 बाघों की मृत्यु हुई, जिसमें 16 का शिकार किया गया है। साथ ही ऐसे 16 बाघ और 21 तेंदुए के शव मिलें हैं जिनकी मौत बिजली के करंट से हुई है।

वहीं अगर बीते सालों में बाघों की मौत के आंकड़ों की बात करें तो गत 6 सालों में 175 बाघों की मौत हो चुकी हैं। जनवरी 2022 से 15 जुलाई 2022 तक मध्य प्रदेश में 27 बाघों की मौत दर्ज की गई है जोकि देश में सबसे ज्यादा मानी गई है। वहीं 2021 में 44, 2020 में 30, 2019 में 29, 2018 में 19, 2017 में 27 और 2016 में 34 बाघों की मौत हुई थी। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2022 से 15 जुलाई तक कुल 74 बाघों की मौत हुई जिसमें से 27 बाघ सिर्फ मध्य प्रदेश के थे।

प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि ऐसा देखा गया है कि नेशनल पार्क में रहने वाले बाघ भी सुरक्षित नहीं है। सूत्रों की माने तो बाघों की सबसे ज्यादा मौतें टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुई है। कान्हा टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा 30 और बांधवगढ़ में 25 की मौत हुई थी। 

कूनो में चीतों की सुरक्षा करना सबसे बड़ा चुनौती का काम है। जिसके कारण चीतों की सुरक्षा के लिए सेंचुरी से सटे गांव में विशेष प्रकार के चीता मित्र तैयार किए गए है। श्योपुर कूनो वन मंडल के डीएफओ पीके वर्मा के मुताबिक अभयारण्य से सटे बेस गांवों में अब तक 450 से अधिक चीता मित्रा तैयार कर दिए गए है, और इन चीता मित्रों को वन विभाग की तरफ से विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress