गुजरात को मिला देश का पहला ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट, प्रधानमंत्री मोदी ने रखी आधारशिला
विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गुजरात को सौगात दे रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुँचे। इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात में देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखी। उन्होंने वडोदरा पहुंचकर एक रोड शो भी किया, जिसमें भारी भीड़ शामिल हुई और लोगों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा था। पीएम मोदी अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य को कई परियजनाओं की सौगात देंगे।
Aircraft manufacturing facility in Vadodara is India's giant leap towards becoming self-reliant in aviation sector. https://t.co/0IL0aIS68r
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2022
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर ग्लोब के मंत्र पर भारत आगे बढ़ रहा है और अपनी सामर्थ्य को आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब भारत परिवहन विमान का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज भारत में इसकी शुरूआत हो रही है और मैं वो दिन देख रहा हूं जब दुनिया के बड़े यात्री विमान भी भारत में बनेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “आज भारत को दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं। भारत आज अपना लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी बना रहा है। इतना ही नहीं भारत में बनी दवाइयां और वैक्सीन भी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन बचा रही हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित वडोदरा अब विमानन क्षेत्र हब के रूप में नई पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि आने वाले 10-15 सालों में भारत को 2000 से ज्यादा यात्री और कार्गो विमानों की आवश्यकता होगी, जिससे पता चलता है कि विकास कितनी तेजी से होने वाला है।