रांची दंगे में घायल नदीम अंसारी को हवाई जहाज से ले गए गुरुग्राम, अंकिता को क्यों नहीं? BJP का सोरेन से सवाल

झारखंड के दुमका में अंकिता राज हत्याकांड मामले में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। दरअसल, अब बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि सोरेन आदिवासी कार्ड खेलते हैं। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि ‘ऐसे मामलों पर सरकार गंभीर क्यों नहीं है?’

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा, सीएम हेमंत सोरेन और उनका परिवार न सिर्फ आदिवासी, महिला विरोधी हैं बल्कि संतालों के भी दुश्मन हैं। संताल विरोधी मानसिकता रखने वाले लुटेरे और बेईमान अफसरों को इन्होने खुला संरक्षण दिया है। इसके कई प्रमाण हमें दुमका में मिले हैं। यही नहीं, बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूपा तिर्की के साथ क्या हुआ? तेज तर्रार दारोगा थीं, कोई भी देख कर कह सकता था कि आत्महत्या नहीं हो सकती। उनके परिवार ने भी हेमंत सोरेन का नाम लिखकर दिया था लेकिन, उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। 

बता दें कि झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत के मामले में एसआईटी अपनी जांच कर रही है। इस बीच हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है। अदालत ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को तलब किया है।जानकारी के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले से जुड़ी फाइलों के साथ डीजीपी और मुख्य सचिव को भी तलब किया है। इसके साथ ही अदालत ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

बता दें कि दुमका की बेटी अंकिता को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने के मामले को लेकर राज्य में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किये गये थे। अंकिता के परिजन इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मामले की गहन तफ्तीश के लिए एसआईटी बनाई गई है। एसआईटी ने अंकिता के घर जाकर विभिन्न सबूत जुटाए हैं। इस मामले में पुलिस ने शाहरुख के अलावा एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।