NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिट्टा कराटे केस पर सुनवाई टली, एयरपोर्ट से ही दिल्ली लौट गए वकील

बिट्टा कराटे को तो आप जानते ही होंगे। हालांकि द कश्मीर फाइल्स आने के बाद तो शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा तो इस नाम से वाकिफ नहीं होगा। इसी बिट्टा कराटे की गर्दन से अब फांसी का फंदा दूर नहीं है।

दरअसल कश्मीरी पंडितों का सरेआम कत्ल करने वाले और टीवी डिबेट में इस बात को कबूल करने वाले बिट्टा उर्फ फारूख अहमद डार के खिलाफ सतीश टिक्कू के परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को टिक्कू का परिवार श्रीनगर कोर्ट में सबूत के तौर पर उस टीवी शो का वीडियो पेश करने वाला था, जिसमें बिट्टा कराटे ने कश्मीरी पंडितों की हत्याएं कबूल की हैं। उसी वीडियो में बिट्टा ने यह भी कबूला है कि सतीश टिक्कू उसके हाथ से मारे गए पहले कश्मीरी पंडित थे।

लेकिन फिलहाल श्रीनगर की अदालत ने इस मामले में सुनवाई स्थगित कर दी है। याचिका स्थगित करने की वजह याचिकाकर्ता के वकील को श्रीनगर एयरपोर्ट से अदालत तक लाने के लिए सुरक्षा प्रदान न करना है।

जानकारी के लिए बता दें कि स्वर्गीय सतीश टिक्कू के परिवार की ओर से यह केस लड़ रहे वकील उत्सव बैंस ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उसे सुरक्षा प्रदान नहीं की। लिहाजा वह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वापस दिल्ली लौट गए।