जिस आदमी का SUV अम्बानी के घर के बाहर पाया गया, उसने अपने मौत से पहले क्यों लिखा था उद्धव ठाकरे को पत्र? जाने

कुछ दिनों पहले देश की सुरक्षा एजेंसी तब सकते में आ गई थी, जब देश के सबसे आमिर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर के बाहर एक SUV में बम मिला था। उस SUV में साथ ही मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी नीता अम्बानी के लिए धमकी भरा पत्र भी लिखा था। इस गाड़ी के मालिक हिरेन मनसुख की मौत शुक्रवार को हो गई और उनका शव एक नाले में पाया गया है। अपनी मौत से एक दिन पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर बताया था कि जैसे उन्हें महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी धमका रहे हैं। उन्होंने इस खत में अपनी जान को खतरा भी बताया था।

हिरेन के परिवार वालों की माने तो वे गुरूवार से ही लापता थे। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामला महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को ट्रांस्फर कर दिया गया है। इससे पहले अनिल देशमुख ने एक बयान में बताया था कि यह कार हीरेन देशमुख की नहीं थी। कार सैम म्यूटेब नाम के शख्स के नाम पर दर्ज है, हीरेन ने इस कार का इंटीरियर का काम किया था। मनसुख एक कार पार्ट्स का व्यापारी है, जिसने हाल ही में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। देशमुख के अनुसार, मनसुख ने इस कार को उसके असली मालिक को नहीं लौटाया था क्योंकि कार मालिक ने काम करवाने के पैसे नहीं दिए थे।

इन सबके बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गुरुवार के इस फुटेज में मनसुख अपने घर के बाहर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। 2 मार्च को अपने पत्र में मनसुख ने बताया था कि कैसे उसकी कार चोरी हुई थी और किस तरह से उसे पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि मुख्य गवाह की मौत से संकेत मिलता है कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि मामले की जांच NIA को सौंपी जाए।