आर.बी.आई मंगलवार को करने जा रही ऐतिहासीक घोषणा, इन बैंकों को मिलेगा इसका फायदा
भारत में डिजीटल लेनदेन के अपार साफलता के बाद अब आर.बी.आई एक और बड़ा कदम उठाने वाली है. मंगलवार को आर.बी.आई डिजीटल करेंसी लॉन्च करने जा रही है. आर.बी.आई ने कहा है कि डिजिटल रुपी का पहला पायलट प्रोजेक्ट 31 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है. इस डिजीटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी क नाम से जाना जाएगा. इसी साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसकी घोषणा किया था. रिजर्व बैंक ने यह बात पहले ही बता दी थी. अब वह दिन आ गया है जब देश की पहली डिजिटल करेंसी 31 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है. अभी यह डिजिटल रुपी होलसेल सेगमेंट के लिए शुरू की जाएगी.
रिजर्व बैंक के हवाले से समाचार एजेंसी ‘PTI’ ने लिखा है कि पायलट प्रोजेक्ट में सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट होगा जिसमें सरकारी सिक्योरिटी को शामिल किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के लिए अभी देश के 9 बैंक-स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी बैंक को शामिल किया गया है. आर.बी.आई इस करेंसी को पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पेश करने जा रही है. जिसे कुछ दिन बाद इसे आम लोगों के लिए पेश किया जाएगा. इसकी तैयारी वित्त मंत्री के घोषणा के बाद किया जा रहा था.
बता दें, आने वाला समय पूरी तरह डिजीटल होने वाली है. भारत भी इस दिशा में लगातार तेज़ी से काम कर रही है और इसमें सफलता भी मिली है. इसका सबसे उदाहरण यूपीआई की सफलता है. आज पूरी दुनिया यूपीआई की तारीफ़ कर रही है. जिस तरह मोबाइल वॉलेट से सेकंडों में ट्रांजैक्शन होता है, ठीक उसी तरह डिजिटल रुपी से भी काम होगा. डिजीटल करेंसी के आने के बाद कैश का झंझट कम होगा.