बारामुला में गुपकार गठबंधन पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- पाकिस्तान ने कोई बात नहीं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं। बुधवार को अमित शाह ने बारामुला में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्यो को गिनवाया है तो वहीं विपक्ष पर भी निशाना साधा है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में शीर्ष अधिकारियों के साथ की सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद भी थे। बता दें, धारा 370 हटने के बाद अमित शाह का यह दूसरा दौरा है। माना जा रहा है का जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी जल्द हो सकता है। गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया है।

बारामूला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां साल के 6 लाख सैलानी आते थे आज यहां अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोज़गार मिला है।” अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “जिन्होंने यहां 70 साल राज किया वे मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं। मेरा स्पष्ट मत है कि मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता। मैं बारामूला, कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं कश्मीर को भी देश के साथ चलना है।”

अमित शाह ने गुपकार गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “गुपकर मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक है और मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं। युवाओं के लिए पढ़ाई-लिखाई है। उन्हें पत्थर नहीं चाहिए। युवाओं के हाथ में से पत्थर लेकर पढ़ाई-लिखाई कराने का कम मोदी जी ने किया है।” अमित शाह ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, “जैसे ही चुनाव आयोग का मतदाताओं की सूची बनाने का काम खत्म होगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे। आपके द्वारा चुने गए नुमाइंदा शासन करेंगे। पहले के परिसीमन में 3 परिवार के लोग ही चुनकर आते थे। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है उसमें आपके नुमाइंदे ही शासन करेंगे।”