NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गृहमंत्री अमित शाह का कश्मीर दौरा, राजौरी में जनसभा को किया संबोधित

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है। इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं। इस दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने वैष्णो देवी जाकर पूजापाठ किया है। इसके बाद गृहमंत्री ने राजौरी में एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस सभा में बकरवाल, गुर्जर और पहाड़ी समुदाय के लोग शामिल हुए हैं। इस दौरान गृहमंत्री ने इन तीनों समुदाय को आरक्षण देने की भी घोषणा की है। पहाड़ी समुदाय के लोगों की लंबे समय अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की माँग रही है। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखा गया है।

राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया। अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता?” साथ ही अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है। बता दें, राजौरी में गृहमंत्री अमित शाह ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी शिलान्यास किया है।

अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा, “70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था।आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था? 3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था।”