मंगलवार, मार्च 28, 2023

अस्पताल में भर्ती Sonia Gandhi ने अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं से की ये अपील

अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के नाम एक संदेश जारी किया है। जिसमें सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का हिंसक तरीके से विरोध कर रहे युवाओं को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस संदेश को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी युवाओं को समर्थन देती दिखाई दे रही है।

संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है। अपने संदेश में उन्होंने लिखा, “आप भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होकर देश सेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले तीन साल से सेना भर्ती (Army Recruitment) नहीं होने का दर्द में समझ सकती हूं। एयरफोर्स (Air Force) में भर्ती की परीक्षा के देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।”

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में आगे लिखा, मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा कि जो पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिकों और रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस पर सवाल उठाये हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने और आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है।


ये भी पढ़े- सत्येंद्र जैन को कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगा झटका


हम एक सच्चे देश भक्त की तरह, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे. मैं आपसे भी अनुरोध करती हूं कि अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है.

जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्र सरकार ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ लॉन्च की थी, जिसके बाद से देश के विभिन्न राज्यों में योजना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्य इस हिंसा की आग में झुलस रहे हैं।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress