NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गैंगस्टर बने ऋतिक का सैफ संग पावरपैक एक्शन अवतार

‘मौका सिर्फ आता ही नहीं है छीना भी जाता है’…‘किस्मत के साथ फाइट मारोगे ना तो ही किस्मत पलेटेगी’ ऐसे कई धमधार डायलॉग्स से लैस है विक्रम वेधा का ट्रेलर। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लीड रोल वाली इस फिल्म में वाकई कुछ खास बात नजर आ रही है। अपीलिंग डायलॉग डिलिवरी के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन से नजर हटा पाना मुश्किल है। ऋतिक रोशन हृतिक रोशन और सैफ अली खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का जवाब नहीं। 

बैड मैन बने ऋतिक और सैफ अली खान की ऑनस्क्रीन फाइट पहली बार 

करीब 3 साल बाद ऋतिक रोशन Vikram Vedha फिल्म से वापसी कर रहे हैं। यही नहीं पहली बार ऋतिक और सैफ अली खान एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन एक्शन केमिस्ट्री वाकई एंटरटेनमेंट का फुज डोज है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में दोनों के एक्शन सीन्स एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन बैडमैन के किरदार में ऋतिक वाकई असरदार नजर आए हैं। वहीं पुलिस ऑफिसर के रोल में सैफ भी इस रोल में पुरे फिट बैठते हैं। फिल्म के ट्रेलर में राधिका आप्टे की एंट्री इस फिल्म के लिए और दिलचस्पी बढ़ा देती है। 

गैंगस्टर बने ऋतिक का डायलेक्ट सुपर 30 के मास्टर वाला

विक्रम वेधा के ट्रेलर में जितना पावरपैक एक्शन दिखाया गया है उतने ही इस फिल्म के डायलॉग गौर करने वाले हैं। हर एक डायलॉग में सच और झूठ, बुराई और अच्छाई को लेकर बनाई गई सामाजिक धारणाओं पर एक अलग ही नजरिया दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर की शुरुआत विजय राज के डायलॉग से होती है जिसे सुनकर आगे की कहानी को जानने में और उत्सुकता बढ़ जाती है। सबसे खास डायलॉग डिलिवरी है गैंगस्टर बने ऋतिक रोशन की। उनके देसी भाषा में बोले गए डायलॉग उनकी सुपरहिट फिल्म सुपर 30 के मास्टर वाले किरदार की याद दिला देती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो विक्रम और वेधा का ये एक्शन अवतार दर्शकों को पसंद आ सकता है। एक्शन लवर्स के लिए ये फिल्म एक खास तोहफा साबित हो सकती है।