NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मैं सुसाइड नहीं करने वाली”, बॉलीवुड पर जमकर बरसी तनुश्री दत्ता, मदद की भी लगाई गुहार

“आशिक़ बनाया आपने” फेम तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिख कर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि कुछ लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। उन्हें हैरेस किया जा रहा है। तनुश्री ने मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के माफिया, पोलिटिकल सर्किट और एन्टी नेशनल एलिमेंट की वजह से मुश्किल में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन लगाने की भी माँग की है।

https://www.instagram.com/p/CgMHtxCFHF5/?igshid=MDJmNzVkMjY=

तनुश्री लिखती हैं- मुझे हैरेस किया जा रहा है और बुरी तरह टारगेट भी। प्लीज कोई कुछ करे। सबसे पहले तो मेरे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को पिछले एक साल में नष्ट कर दिया गया। इसके बाद एक मेड प्लांट की गई जिसने मेरे पानी में दवाइयां और स्टेरॉयड मिलाए, जिसकी वजह से मुझे गंभीर हेल्थ इश्यू हुए। इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन भाग गई तो मेरी गाड़ी के ब्रेक के साथ दो बार छेड़छाड़ हुई और एक्सीडेंट हुआ। मैं मरते मरते बची और 40 दिनों बाद मुंबई लौटी ताकि अपनी नॉर्मल जिंदगी और काम शुरू कर संकू। अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीबोगरीब चीज रखी गई है।

उन्होंने आगे लिखा कि ”मैं निश्चित रूप से सुसाइड तो नहीं करने वाली हूं, ये कान खोलकर सुन लो सब लोग। ना मैं छोड़ रही हूं और ना ही कहीं और जा रही हूं। मैं यहां रुकने  के लिए हूं, मैं यहां रहने और अपने पब्लिक करियर को पहले से कहीं ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए हूं।” ”बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र के पुराने राजनीतिक सर्किट (जिसका आज भी यहां प्रभाव है) और नापाक राष्ट्रविरोधी आपराधिक तत्व लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह के काम करते हैं। मुझे पक्का भरोसा है  #मिटू के अपराधी और वो एनजिओ जिसे मैंने एक्सपोज किया था वो इन सभी चीजों के पीछे हैं। क्योंकि उनके अलावा कोई और दूसरा क्यों मुझे ऐसे हैरेस और टारगेट करेगा? तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए।”

तनुश्री दत्ता ने अपनी पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन लगे। इतना ही नहीं ये भी कहा कि केंद्र जमीनी स्तर के मामलों पर पूरा नियंत्रण रखे। यहां चीजें आपे से बाहर जा रही हैं। उनके जैसे लोग पीड़ित हैं। तनुश्री दत्ता ने बताया कि वो आध्यात्मिक साधना को और गहराई के साथ कर अपनी स्प्रिट को मजबूत करेंगी। वे अपने नए बिजनेस और काम के अवसरों पर फोकस करेंगी। अंत में तनुश्री ने फिर से मदद की गुहार लगाई।

बता दें, तनुश्री दत्ता ने 2018 में अभिनेता नाना पाटेकर पर मिटू का आरोप लगाया था। उस वक़्त नाना पाटेकर जैसे अभिनेता पर सेक्सुअल हर्रेसमेन्ट जैसा आरोप लगने के बाद सब हैरान थे। तनुश्री के मुताबिक, 2009 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने गाने की शूटिंग के दौरान उनके बेहद करीब आने की कोशिश की थी। तनुश्री दत्ता को स्क्रीन पर अंतिम बार 2010 में देखा गया था।