सबकुछ मैं करेगा… हार्दिक पांड्या के लिए वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट नहीं देखा तो क्या देखा
भारत ने एशिया कप 2022 में अपने सफर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो तो वैसे कई थे, लेकिन हार्दिक पांड्या इस दौड़ में सबसे आगे रहे। भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट झटके, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने 35-35 रनों की पारी खेली, लेकिन पांड्या ने तो अपने ऑलराउंडर रोल को बखूबी निभाते हुए तीन विकेट भी चटकाए और नॉटआउट 33 रन भी ठोके और विनिंग छक्का भी लगाया। हार्दिक को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हार्दिक के लिए वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद जो ट्वीट किया, वह खूब वायरल हो रहा है।
सहवाग ने लिखा, ‘वाह, वाह, वाह! जबर्दस्त हार्दिक पांड्या, सबकुछ मैं करेगा। भुवी, जड्डू और विराट ने भी बढ़िया खेल दिखाया। भारत vs पाकिस्तान मैच लंबे समय बाद देखकर मजा आया। मस्त मजा आ गया।’
Wow wow wow ! Fantastic Hardik Pandya. Sab kuchh main karega. Brilliant performance by Bhuvi, good hand by Jaddu and Kohli as well.
Glad to see a close #INDvsPAK match after a long time. Mast maza aa gaya. pic.twitter.com/HLNrnLRpK8— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2022
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम को पहले 147 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर दो गेंद और पांच विकेट शेष रहते ही 148 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या पूरी तरह से इस मैच में छा गए।