आईएएस हरप्रीत कौर ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी, छात्रा के सवाल पर कहा था- कल कंडोम भी मांगोगी
बिहार की एक छात्रा का सेनेटरी पैड पर आईएएस हरप्रीत कौर के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर माफ़ी माँगी है। चौतरफा विरोध के बाद हरप्रीत कौर ने माफी माँगी है। आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गलती होने पर करवाई करने की बात कही थी। वहीं छात्रा रिया कुमारी ने अपने सवाल को सही बताया है। बता दें, “समृद्ध बेटी समृद्ध बिहार” कार्यक्रम में छात्रा रिया कुमारी ने अधिकरी कौर से सवाल पूछा था कि सरकार कम मूल्य पर सेनेटरी पैड क्यों नही उपलब्ध करवाती है? इसपर आईएएस ने झुंझलाकर कर कहा की लोगों के माँग का कोई अंत नहीं है। कल को लोग मुफ्त कंडोम मांगने लगेंगे। अधिकारी के इस बयान पर महिला आयोग ने भी उनसे स्पष्टीकरण माँगा है।
नीतीश कुमार ने करवाई का दिया था भरोसा
इस मामले पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आज सुबह हमें इस बारे में जानकारी मिली कि हरजोत कौर ने ऐसा कुछ बोल दिया है, जिससे महिलाओं को बुरा लगा है। मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। हम सभी चीजों को देख रहे हैं और अगर कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
हरप्रीत कौर ने माँगी माफी
आईएएस के बयान पर जब विवाद बढ़ गया है तो उन्होंने पत्र लिखकर मांफी मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “अगर मेरी बातों से किसी लड़की की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करती हूं। मेरा इरादा किसी को अपमानित करने या किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। उन्होंने लिखा कि यह कार्यक्रम बालिकाओं का सिर्फ सरकार नहीं बल्कि परिवार और समाज निर्भरता से आगे निकल कर वो कैसे स्वतंत्र रूप से अपना जीवनयापन कर सकते। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं बेटियों को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना चाह रही थी।
I express regret if my words hurt any girl's sentiments. I didn't intend to humiliate anyone or hurt anyone's sentiments: IAS officer Harjot Kaur Bhamra on Patna incident where she asked a schoolgirl if “she wants condoms too” when the latter asked for affordable sanitary napkins pic.twitter.com/kNb0Ln2yJc
— ANI (@ANI) September 29, 2022
छात्रा ने कहा- मेरा सवाल गलत नहीं
जब छात्रा रिया कुमार से उनके द्वारा आईएएस से प्रश्न पूछने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरा सवाल सैनिटरी पैड पर गलत नहीं था। वे कोई बड़ी चीज नहीं हैं, मैं खरीद सकता हूं लेकिन कई झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं और उन्हें वहन नहीं कर सकते। इसलिए, मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा। हम वहां अपनी चिंता रखने और लड़ने के लिए नहीं गए थे।”
My question (on sanitary pads) wasn't wrong. They aren't a big thing, I can buy but many live in slums & can't afford them. So, I asked question not just for myself but for all girls. We went there to keep our concern & not to fight: Riya Kumari who asked question to IAS officer https://t.co/zoYoGyNPo1 pic.twitter.com/CJ9znhelNj
— ANI (@ANI) September 29, 2022