मोबाइल फोटोग्राफी के इन टिप्स को फॉलो करके कैप्चर करेंगे फोटोज, तो हर कोई पूछेगा ‘कैमरे से क्लिक की है?’
स्मार्टफोन के जमाने में हर कोई अपने फोन से फोटो क्लिक करना पसंद करता है। सेल्फी से लेकर ट्रिप के नजारों तक अपने स्मार्टफोन में खुशनुमा पलों को कैप्चर करना हर किसी को पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन से फोटो कैप्चर करने के लिए कुछ बेसिक टिप्स की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है, जिससे आप अपने फोन के सभी फीचर्स का इस्तेमाल अच्छी तरह कर पाएं। आज वर्ल्फ फोटोग्राफी डे है। आज के दिन मोबाइल से कोई यूनिक फोटो कैप्चर करने का चांंस तो बनता ही है। आइए, ऐसे में जान लेते हैं कुछ बेसिक टिप्स-
एक से ज्यादा फोटो कैप्चर करें
स्मार्टफोन फोटोग्राफी के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि आप जितनी चाहें उतनी तस्वीरें ले सकते हैं और इसका रिजल्ट देखने के लिए उन्हें प्रिंट करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे आप बाद में अच्छी फोटो चुन सकते हैं। ज्यादातर फोन में यह इनबिल्ट ऑप्शन होता है, जिसमें आप एक क्लिक में मल्टीपल फोटो कैप्चर कर सकते हैं। एक बार जब आप बेस्ट शॉर्ट चुन लेते हैं, तो बाकी फोटो डिलीट कर सकते हैं।
जानें कि आपका कैमरा क्या कर सकता है
आपके फोन में क्या-क्या फीचर्स हैं, यह जानने के लिए फोन पर थोड़ा टाइम खर्च करें। मोबाइल के सारे ऑप्शन्स को देखें। क्या कैमरा फोन में मैन्युअल सेटिंग्स हैं? अगर ऐसा है, तो उसे जान लें। कुछ कैमरे आपको ज्यादा मैन्युअल सेटिंग्स जैसे कलर बैलेंस और शटर स्पीड जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छी फोटोज ले सकते हैं।
नेचुरल लाइट का इस्तेमाल
बहुत कम स्मार्टफोन अपने छोटे सेंसर की वजह से बेहतरीन इनडोर शॉट दे पाते हैं। जैसे, बेहतर शॉर्ट के लिए नेचुरल लाइटिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप अगर कोई क्लोजअप शॉर्ट ले रहे हैं, तो नेचुरल लाइट से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है। इससे फोटो बहुत क्लियर आती है।
फोटो ज्यादा जूम न करें डिजिटल जूम से बचें
डिजिटल जूम लगभग हमेशा खराब रिजल्ट ही देता है क्योंकि यह इमेज की रिज़ॉल्यूशन को कम करता है। इससे बचना चाहिए। हालांकि ऑप्टिकल ज़ूम ठीक हैं क्योंकि वे फोटो की क्वालिटी को प्रभावित नहीं करते हैं। आप फोटो को डिजिटल जूम मोड में करने से अच्छा उस चीज के पास जाएं, जिसकी फोटो आप क्लिक करना चाहते हैं।