NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
औरैया में थाना परिसर में सूदखोर कि महिला की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दिबियापुर थाने में सूदखोर की शिकायत करने पहुंची महिलाओं को परिसर में सूदखोर ने रोक लिया और गालीगलौज करते हुए चप्पलों और लात-घूसों से पीटा। महिलाओं के साथ अभद्रता की। मौके पर पुलिस थाने से नदारद रही। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। न्यूज़ एक्सप्रेस ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिला की तहरीर पर सूदखोर के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। से मार पिट

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने इस मामले में बताया कि कलक्ट्री रोड की गीता ने अनूप से 5000 रुपये लिए थे। जिसमे से गीता ने 3500 रुपये उसे लौटा दिए थे। बाकी रुपयों के लिए दोनों के बीच बहस हो गई थी। अनूप गीता पर बकाया पैसे देने का दबाव बना रहा था। महिला का कहना था कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह से वह बकाया रुपये नहीं लौटा सकी थी।

इसी बात को लेकर दोनों पक्ष थाना पहुंच गए और मंदिर के पास फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर अनूप ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जाएगा। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त थाने में फोर्स कम थी। वीवीआइपी ड्यूटी के लिए दिशा निर्देश देने को सभी पुलिस कर्मियों को एसपी ऑफिस में मीटिंग में बुलाया गया था, इसलिए थाने में कम फोर्स थी।