आज़ादी के महोत्सव में आतंक का साया, आईबी ने जारी किया अलर्ट, भारी संख्या में हथियार बरामद

स्वतंत्रता दिवस को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। आईएएनएस के अनुसार, 15 अगस्त को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को 10 पन्नों की एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत कुछ आतंकी संगठन देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इस खबर के बाद सभी एजेंसी और पुलिस चौकन्नी हो गई है।

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया जा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह चेकिंग अभियान शुरू किया है तो वही 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए 1,000 से अधिक मोशन डिटेक्शन लाइव स्ट्रीम सीसीटीवी लगाएगी। यह कैमरा दिल्ली के सभी हिस्सों में लगाया जाएगा। लेकिन अधिक कैमरा लाल किले के आसपास लगाया जाएगा।

आईबी की रिपोर्ट में उदयपुर और अमरावती हत्याकांड का भी जिक्र किया गया है कि आतंकी ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वहीं जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले का भी जिक्र किया गया है। आईबी ने अपनी रिपोर्ट में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के एक्टिव होने की बात कही है। कई बड़े नेता औऱ अहम स्थान लश्कर के निशाने पर है। इसके साथ ही रोहिंग्या मुसलमानों से भी खतरा बताया गया है। रिपोर्ट में आतंकियों के द्वारा देश के बड़े नेताओं को निशाने बनाने की आशंका जताई गई है।

दिल्ली पुलिस ने बरामद किया हथियार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक अंतर-राज्यीय अवैध सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 12 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के कुख्यात अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता ध्रुव उर्फ ​​पप्पी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने मप्र से हथियार और गोला-बारूद मंगवाया और उन्हें दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और यूपी पश्चिम में आपूर्ति की है। डीसीपी स्पेशल सेल जसमीत सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ आर्म्स (संशोधन) अधिनियम, 2019 की धारा 25 (8) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें, इस वर्ष आज़ादी के महोत्सव भारत के लिए अहम होगा। क्योंकि भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान पूरे देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के तरफ से ‘हर घर तिरंगा” अभियान की घोषणा किया गया है। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक घर पर तिरंगा झंडा फहराने का आग्रह किया है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी निकालने का भी योजना बनाया जा रहा है।