NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वीडियो में पर्थ स्टेडियम के टॉप पर दिखीं कमेंटेटर, आईसीसी ने कहा- बादलों से कमेंट्री

आईसीसी ने रविवार को टी20 विश्व कप में हुए पाकिस्तान व नीदरलैंड्स के मैच का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका की नैटली जर्मानोस पर्थ स्टेडियम के टॉप से कमेंट्री करती दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/reel/CkVV22eL-ud/?utm_source=ig_web_copy_link

आईसीसी ने वीडियो के साथ लिखा, “बादलों से कमेंट्री।” वहीं, जर्मानोस ने कहा, “इससे बेहतर व्यू खोजना बहुत मुश्किल होगा।”

नताली ने इस मैच के दौरान पर्थ स्टेडियम की छत पर पहुंचकर कमेंटरी की। इस दौरान उन्होंने रस्सी के सहारे उल्टा लटककर कमेंटरी की।

उनके इस करतब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जब पाकिस्तान की टीम 92 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब नताली रस्सी के सहारे उल्टा लटककर कमेंटरी कर रही थीं।