इन गर्मियों में अपने पंखों एवं कूलर की सफाई के साथ-साथ यह टिप्स अपनाएं और पंखे-कूलर की स्पीड बढ़ाएं

वैसे तो सर्दियों कि मौसम में या फिर ठंडी के मौसम में ज्यादातर लोगों को बेसब्री से गर्मी की मौसम की याद आती है लेकिन जैसी ही गर्मी का सीजन शुरू होता हैं तो शुरुआत मे तो अच्छा लगता है लेकिन एक समस्या यह है कि जब भी सोने या आराम करने वक्त लाइट कट जाए या फिर पर्याप्त वोल्टेज के बावजूद भी पंखे या कूलर की स्पीड अच्छी ना हो ऐसे में हमें अपने पंखे एवं कूलर की मरम्मत की जरूरत है जो कि अगर हम चाहे तो खुद भी कर सकते हैं.

यानी कि यह ध्यान रहे कि गर्मियों के दिन आते ही आवश्यक इलेक्ट्रिक सम्मान पर ध्यान रखी जाए जिसके इस्तेमाल से हम आपको ऐसी खास टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे मात्र कुछ मिनटों में आपकी पुराने पंखे की रफ्तार बढ़ जाएगी एवं बिजली भी काम आएगी.

यदि सच में आपको यह एहसास हो गया हो कि आपकी पंखा अच्छी तरह हवा नहीं दे पा रही है तो आपकी यह समस्या हम आज मिलकर सुलझाएंगे जिसमें इलेक्ट्रीशियन की मदद की कोई जरूरत नहीं है यह आप स्वयं ही ठीक कर सकते हैं बिना एक पैसे खर्च किए हुए.

टिप्स जिससे आप बिना किसी खर्च के अपने पंखे की स्पीड बढ़ा पाएंगे और आपकी बिजली बिल भी कम हो जाएगी पंखे और कूलर के जानकार बताते हैं कि कोई भी पंखा कम दाब उत्पन्न करते हैं हवा को फेकने मे यह पंखा इस हवा को काटने और उसे एक दिशा में रखने का कार्य करते हैं इसी के चलते पंखे के ब्लेड के आगे का भाग नुकीला और कुछ मुरा होता है.

पंखे के जानकार बताते हैं कि पंखे के ब्लेड हवा को काटते हैं परंतु धूल मिट्टी के कन उसके नुकीले भाग पर परत बनकर जम जाते हैं यह अक्सर आप नोटिस करेंगे या धूल,मिट्टी (dust) पंखे की प्लेट के आगे के हिस्से पर जमा होता है वैसे ही पंखा भारी चलता है ऐसे में पंखे को हवा काटने में दिक्कत होने लगती है और पंखे की मोटर पर दबाव बढ़ना शुरू हो जाता है.

इस दबाव के कारण ही पंखे की स्पीड कम हो जाती है और पंखे की मोटर पर लोड बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है और बिजली बिल ज्यादा आने लगता है यह बात सभी पंखों के साथ लागू होता है फिर चाहे वह सीलिंग फैन, टेबल फैन, कूलर AC का लोड हो सभी में यह समस्या उत्पन्न होती है.

इलेक्ट्रीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं

इस समस्या के होने पर आपको पंखे की रफ्तार बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं है अब आप खुद ही आसानी से इसे ठीक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से को एक गीले कपड़े से साफ कर ले साफ करते वक्त ब्लेड पर बहुत जोर से दबाव न बनाएं अधिक दबाव बनाने के ब्लेड मूर सकते हैं इससे ब्लेड खड़ाब हो सकता है अतः हल्के हाथों से धीरे-धीरे ब्लेड को साफ करें जब पंखे के ब्लेड अच्छे से साफ हो जाए तो पंखा की बटन चालू करके देखें कि पंखे की स्पीड और हवा फेंकने की रफ्तार बढ़ गई है.

अब पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ेगा तो आपकी बिजली बिल भी कम आएगी इस प्रकार ऐसे में आपको कुछ और रुपए की बचत भी हो जाएगी और गर्मी के दिन में पंखे की सही हवा का आनंद भी ले पाएंगे.