इस तरह से iPhone की तरह एंड्रॉयड फोन की बैटरी हेल्थ कीजिए चेक
आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और ज्यादातर लोग अपने बैसिक से लेकर ज़रूरी काम मोबाइल फोन पर ही पूरा करते हैं। जो ऐसे में फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बैटरी भी जल्दी खत्म होती है। मार्केट में कई स्मार्टफोन ऐसे हैं जिनमें काफी पावर बैकअप देने वाली बैट्री लगी होती है, लेकिन फिर भी आपका फोन इस्तेमाल होते समय जरूरत से ज्यादा बैटरी कंज्यूम कर रहा है तो आप अपने फोन के बैटरी बैकअप को लेकर परेशान हैं तो हम आपको फोन की बैटरी हेल्थ चेक करने और बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके बताएंगे। तो समझिए इन आसान तरीकों से कि कैसे फोन की बैट्री हेल्थ को चेक और बचाया जा सकता है।
The new AccuBattery app can help identify the problem in a smartphone whose battery drains too fast https://t.co/VCsPwUC0s3
— Mint (@livemint) August 22, 2016
Android फोन की बैटरी हेल्थ
iPhone की तरह Android फोन में बैटरी हेल्थ चेक करने का ऑपशन मौजूद नहीं होता है। सभी Android स्मार्टफोन में बैटरी के साथ टेंपरेचर चेक करने का ऑप्शन भी नहीं दिया जाता है। हांलाकि कुछ एंड्रॉयड ब्रांड जैसे सैमसंग आपको बैटरी की डिटेल जानने के लिए कुछ ऑप्शन देता है, जिससे पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में यूजर्स को कुछ थर्ड पार्टी एप को इस्तेमाल करना पड़ता है। Android फोन के लिए बैटरी की हेल्थ और टेंपरेचर को चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर AccuBattery एप मौजूद है। इस एप को स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह एप आपके स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ और टेंपरेचर की सही जानकारी देता है।
*Rolling out #AccuBattery version 1.1!* New dark and Amoled black themes. Improved UI for battery history screen. pic.twitter.com/qJFZVzpwx7
— AccuBattery (@AccuBatteryapp) August 15, 2016
AccuBattery से आप कभी भी अपनी बैटरी की हेल्थ, चार्जिंग में लगने वाले समय और टेंपरेचर के साथ बैटरी चार्जिंग लेवल भी देख पाएंगे। इसके अलावा इस एप में बैटरी चार्जिंग लेवल अलार्म का फीचर भी मिलता है। जब आपके फोन की बैट्री 80 प्रतिशत पर चार्ज हो जाएगी तो यह आपके स्मार्टफोन में अलार्म बजने लगेगा। इसके बाद आप अपनी चार्जर से पॉर कट कर बैट्री चार्जिंग को ऑफ कर सकते हैं। इस एप की मदद से चार्जिंग और गेमिंग के दौरान बैटरी के टेंपरेचर को भी चेक कर सकते हैं और 50 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर होते ही अलर्ट कर देगा। इस एप में दिये गए डीप स्लीप फीचर के ज़रिए आप आपके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करें
बैटरी चार्जिंग को लेकर AccuBattery फोन की बैटरी को केवल 80 फीसदी तक ही चार्ज करने की सिफारिश करता है। क्योंकि लंबे समय तक फुल चार्ज करना आपकी बैटरी की कैपेसिटी को कम करना होता है। ऐसा कतरने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है।