NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्री पैक्ड फूड आइटम, अस्पताल में बेड जैसे चीज़ों पर जीएसटी में बढ़ोतरी, राहुल गांधी ने सरकार पर किया कटाक्ष

भारत सरकार के द्वारा कुछ चीज़ों पर जीएसटी दर सोमवार से बढ़ा दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की थी। इसके बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सरकार पर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट करके टैक्स को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए लिखा कि “उच्च कर, कोई नौकरी नहीं। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे नष्ट किया जाए, इस पर भाजपा का मास्टर क्लास।

दरअसल, प्री पैक्ड फ़ूड आइटम की कीमतों में आज से बढ़ोतरी हो गई है। जीएसटी कॉउन्सिल ने टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी जीएसटी लागू किया गया है। वहीं अस्पताल और होटलों में भी लोगों के जेबों पर असर पड़ेगा। अस्पताल में ऐसे कमरे, जिनका एक दिन का किराया मरीज के लिए पाँच हज़ार से अधिक है, उसपे सरकार पाँच फीसदी जीएसटी वसूलेगी। पहले अस्पतालों में ऐसी कोई भी जीएसटी दर लागू नहीं थी। वहीं 1000 रुपये किराया वाला होटल के कमरों में रहने के लिए भी 12 फीसदी जीएसटी लागू होगा। इसके अलावा बैंक में 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जब भी चेक बुक जारी किया जाएगा।

सोलर वाटर हीटर, एलईडी और स्टेशनरी के सामग्रियों पर भी जीएसटी बढ़ाया गया है। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार पांचवां ऐसा महीना रहा, जब सरकार को जीएसटी से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ। मई में सरकार को जीएसटी से 1.40 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।