भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 65 रनों की करारी शिकस्त, सूर्यकुमार यादव ने लगाया शानदार शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के श्रृंखला का पहले टी 20 मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को करारी शिकस्त दी है। भारत ने न्यूज़ीलैंड को 65 रनों से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 बना पाई। वहीं न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 126 रनों पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद शानदार 111 रन बनाया है। वहीं न्यूज़ीलैंड के तरफ से केन विलियमसन ने 52 गेंदों में 62 रन की पारी खेली है। बता दें, भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।

भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन ने सर्वाधिक 31 गेंदों में 36 रन बनाया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 20 रन का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाई। वहीं न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज टीम साउथी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। वहीं फर्ग्यूसन ने 2 और सोढ़ी ने 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से केन विलियमसन के बाद सर्वाधिक कॉन्वे ने 22 गेंदों में 25 रन बना पाए। वहीं न्यूज़ीलैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं पार कर पाए। भारतीय गेंदबाज दीपक हुड्डा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं, मोहम्मद सिराज और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। भुवनेश्वर कुमार और सुंदर 1-1 विकेट झटके।

इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव की चौतरफा तारीफ हो रही है। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं हमेशा याद करता हूं कि 2-3 साल पहले क्या स्थिति थी। उस समय थोड़ा निराश था पर उस समय भी यही सोचता था कि इसमें से अच्छा क्या निकाला जा सकता है, एक बेहतर क्रिकेटर कैसे बन सकता हूं। उस समय जो चीजें मैंने की थी उसी का फल मुझे अब मिल रहा है।”