भारतीय हॉकी टीम ने किया बड़ा कमाल, वेल्स को दी 4-1 से मात
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक कमाल का रहा है। भारत ने वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग में धमाल मचा दिया। वहीं अब हॉकी के मैदान से भी अच्छी खबरें सुनने को मिल रही हैं। हाल ही में महिला टीम ने कनाडा को मात देकर अंतिम 4 में जगह बनाई थी। अब पुरुष टीम भी ऐसा करने में कामयाब रही है।
Harmanpreet shines again 💥India once again on top as they beat Wales by 4-1 🙌
Into the semifinal 💪#CWG2022 #Hockey pic.twitter.com/o0CKaqYVXc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 4, 2022
हॉकी टीम का कमाल
हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर आखिरी लीग मैच में वेल्स को 4.1 से हराकर भारतीय टीम ने पूल बी में शीर्ष पर रहकर गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले मैच में घाना को 11-0 से और तीसरे मैच में कनाडा को 8-0 से हराने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ खेला था।
टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज मनप्रीत सिंह की टीम प्लस 22 के गोल औसत के साथ पूल बी में शीर्ष रही और अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना नहीं करना पड़ेगा बशर्ते इंग्लैंड आखिरी मैच में कनाडा को 15-0 से ना हरा दे।
हरमनप्रीत ने किया कमाल
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने आखिरी लीग मैच में आक्रामक शुरुआत की और दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके हाफ टाइम तक 2-0 की बढत दिला दी। हरमनप्रीत और गुरजंत सिंह ने आखिरी दो क्वार्टर में एक एक गोल करके बढत 4-0 की कर दी। वेल्स के लिए एकमात्र गोल जेरेथ फर्लोंग ने चौथे क्वार्टर में किया। सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार 6 अगस्त को खेले जाएंगे।