NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नेपाल पुलिस की गोली से एक भारतीय युवक की मौत दूसरा  लापता : यूपी पुलिस

नेपाल पुलिस की गोली लगने से एक भारतीय युवक की मौत हो गई है, युवक का नाम गोविंदा बताया जा रहा है। वो अपने दो दोस्तों पप्पू सिंह और गुरमीत सिंह के साथ नेपाल गया था। नेपाल में उसकी झड़प पुलिस से हो गई, जिसके बाद नेपाल पुलिस ने फायरिंग कर दी और युवक की जान चली गई। वहीं उसके साथ गए दोस्तों में से एक ने भारत भागकर अपनी जान बचा ली दूसरे दोस्त का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय एसपी ने कहा, “हमें जानकारी मिली कि नेपाल गए तीन भारतीय नागरिकों का किसी मुद्दे पर नेपाल पुलिस के साथ टकराव हो गया था। इसमें एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी मौत हो गई. उसके एक अन्य साथी ने झड़प के बाद सीमा पार कर ली और भारत में घुसकर जान बचा ली, जबकि तीसरा साथी अभी भी लापता है।”

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। हालांकि, पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में गश्त कर रही है।


पलटे केंद्रीय मंत्री, श्रीधरन को लेकर बोले, “सीएम पद अभी फाइनल नहीं”


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp