कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीयों का जलवा, अबतक जीत चुके हैं 20 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। अबतक भारत ने 20 मेडल अपने नाम कर लिया है। इसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा सात भारतीय मुक्केबाज भी अपना पदक पक्का कर चुके हैं।वहीं कई अन्य खेलों से भी भारत को कई और मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस संस्करण में भारत कम से कम 27 मेडल जरूर जीतेगी। हालांकि 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 64 मेडल अपने नाम किया था।

भारत के पदक विजेता
6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पैरा-पावरलिफ्टिंग)
7 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर

टेबल टेनिस में भारत का दबदबा

टेबल टेनिस के महिला युगल मैच में भारत की मनिका बत्रा और दिया पराग की जोड़ी ने सीधे गेम्स में जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं पुरुष युगल में भारत के शरथ कमल और साथियान की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। टेबल टेनिस में ही पुरुष युगल में भारत के हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 3-1 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

अन्य खेलों में भी भारत का दबदबा

बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना लिया है। वहीं, बैडमिंटन में महिला युगल में भारत की जॉली त्रिशा और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। पुरुषों की 400 मीटर रिले रेस में भारत फाइनल में पहुंच चुका है।