भारत की सबसे सस्ती वैक्सीन हो सकती है कोरबेवैक्स, 2 डोज की कीमत 500 रुपए
पहले कोरोना वायरस का कहर और फिर ऑक्सीजन, दवाएं और वैक्सीन की किल्लत ने देशभर की नाक में दम किया। इस सब के बीच एक राहत की खबर आ रही है। भारत में जल्द ही अब तक की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन लॉन्च होने वाली है। दरअसल भारत की कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने कोरबेवैक्स (Corbevax) नाम की कोरोना वैक्सीन को तैयार किया है। फिलहाल इस वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है।
ट्रायल के फाइनल नतीजे आने के बाद इसके इंमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया जाएगा। यदि इसे इमरजेंसी अप्रूवल मिलता है तो इसके एक नहीं बल्की दो डोज की कीमत महज 500 रुपये होगी। ये कीमत 400 से कम भी हो सकती है। बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में ये जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि कीमतों पर आखिरी फैसला अभी बाकी है।
भारत में वैक्सीन की कीमतें
भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन लगाई जा रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत राज्य सरकारों के लिए 300 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक रखी है, जबकि भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की कीमतें 400 रुपये और 1,200 रुपये हैं। इसके अलावा डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज द्वारा रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की कीमत 995 रुपये प्रति डोज रखी गई है और यह केवल राज्य और निजी अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगी।
30 करोड़ वैक्सीन के लिए केंद्र ने की डील
हालांकि तीसरे चरण का ट्रायल अभी जारी है लेकिन भारत सरकार ने हैदराबाद की इस कंपनी के साथ अभी से 30 करोड़ वैक्सीन की डोज के लिए डील कर ली है। बता दें कि किसी भी वैक्सीन के लिए तीसरे फेज का ट्रायल बेहद अहम होता है। इस फेज में हजारों की संख्या में वॉलेंटियर को अलग-अलग शहरों और देशों में वैक्सीन लगाई जाती है।