महिला एशिया कप में भारत की शानदार जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

15 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी। बता दें, भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिला एशिया कप का यह 8वां संस्करण था और सातवीं बार भारतीय महिला टीम ने यह कप अपने नाम किया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली गेंद से ही भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम के ऊपर हावी रही। उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र 8 रन पर गंवा दिया। कप्तान चमारी अटापट्टू 6 रन बनाकर रन आउट हो गई। मगज 16 के स्कोर तक आधी श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

श्रीलंका टीम की ओर से इनोका रणवीरा ने सर्वाधिक 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18* रन बनाए। उनके अलावा ओशादी रणसिंघे ने 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 65 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि स्नेह राणा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया शुभकामनाएं

महिला क्रिकेट टीम के इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “हमारी महिला क्रिकेट टीम हमें उनके धैर्य और निपुणता से गौरवान्वित करती है! महिला एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई। उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीम वर्क दिखाया है। खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”