स्वदेशी “प्रचंड” का वायुसेना में आगमन, रक्षा मंत्री ने ‘सर्व धर्म सभा’ के बाद वायुसेना को सौंपा

वायुसेना दिवस और दुर्गा अष्टमी के मौके पर पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर वायुसेना को बड़ा उपहार मिला है। भारत में बने पहले लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर “प्रचंड” आधिकारिक रूप से वायुसेना में शामिल हो गया है। राजस्थान के जोधपुर स्थित वायुसेना अड्डे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्व धर्म सभा करने के बाद इस स्वदेशी हेलीकॉप्टर को वायुसेना को शौप दिया है। इस दौरान मौके पर सीडीएस अनिल चौहान और वायुसेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आज भारतीय वायु सेना में देश की प्रथम स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का आगमन हो रहा है। प्रचंड शक्ति, प्रचंड वेग और प्रचंड प्रहार की क्षमता वाले इस लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का आगमन हमारी वायु सेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम है।” उन्होंने आगे कहा, “आजादी से लेकर अब तक भारत की संप्रभुता को सुरक्षित रखने में भारतीय वायु सेना की बड़ी शानदार भूमिका रही है।आंतरिक खतरे हों या बाहरी युद्ध हो, भारतीय वायु सेना ने सदैव अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के आगमन के बाद भारतीय वायु सेना की भूमिका और अधिक प्रभावी रूप में हमारे सामने होगी। इंडियन वायु सेना ने न केवल राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी पूरा सहयोग किया है।” सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आज लीगजत कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का आगमन इस बात का प्रतीक है कि देश जितना भरोसा भारतीय वायु सेना पर करता है, भारतीय वायु सेना भी उतना ही भरोसा स्वदेशी साजो-सामान पर करता है।”

बता दें, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर “प्रचंड” को सरकारी कंपनी “हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड” ने विकसित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्रों में सेना को घातक कॉम्बैट कैपासिटी उपलब्ध कराना है। यह हेलीकॉप्टर ऊंचे जगहों पर भी ऑपरेशन कर सकती है। साथ ही सभी मौसमों में यह हमला करने में सक्षम है। वायुसेना अभी 95 और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर खरीदने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन हेलीकॉप्टर को सात अलग-अलग पहाड़ी वायुसेना अड्डे पर तैनात करने का प्लान है।