NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Indore Fire : दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगी, हादसे में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की स्वर्णबाग कॉलोनी में एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना शनिवार तड़के तीन बजे के आसपास हुई। उस वक्त इस मकान में रहने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे, अधिकांश की नींद में ही जलने व दमघुटने से मौत हो गई।

आग में आठ लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि इस हादसे में झुलसे लोगों में से सात की मौत हो गई है जिनमें 6 महिलाएं और एक पुरुष है।

जिला अधिकारी मनीष सिंह ने कहां है कि यह कॉलोनी अवैध है और जिस मकान में आग लगी वह भी अवैध है अवैध निर्माण की जांच होगी घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत हृदय विदारक है मैंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपए दिए जाएंगे।