भारत समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में कई यूज़र्स के लिए डाउन हुआ इंस्टाग्राम
भारत समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन हो गया है। कई यूज़र्स ने बताया कि उनके अकाउंट की फीड लोड नहीं हो रही है।
इसके अलावा, अन्य यूज़र्स ने बताया कि इस आउटेज के कारण डायरेक्ट मेसेज (डीएम) काफी देर से लोड हो रहे हैं या लोड ही नहीं हो पा रहे।
कई उपयोगकर्ताओं ने अन्य मुद्दों के साथ, इंस्टाग्राम डीएम का उपयोग करने में सक्षम नहीं होने और फ़ीड के काम नहीं करने की शिकायत की।
We’re aware that some people are having trouble accessing Instagram. We’re working to get things back to normal as quickly as possible. Sorry for any inconvenience, and hang tight! #instagramdown
— Instagram Comms (@InstagramComms) September 22, 2022
अपडेट के अनुसार, इंस्टाग्राम में यह दिक्कत अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, एशिया और यूरोप के यूजर्स को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
बता दें कि कुछ महीनों से इंस्टाग्राम में इस तरह की समस्या लगातार आ रही है। इंस्टाग्राम डाउन होते ही ट्विटर पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी शिकायतें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स ने ट्विटर पर हैशटैग #इंस्टाग्रामडाउन रोल आउट करना शुरू कर दिया, जो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।